Uttarakhand city news.com जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में नगर निगम, अल्मोड़ा, नगर पालिका परिषद् चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट/चौखुटिया एवं भिकियासैंण हेतु नगर प्रमुख/अध्यक्ष/सभासद तथा सदस्य पदो के सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) नामित किये गये है। उन्होंने बताया कि नगर निगम अल्मोड़ा हेतु नगर प्रमुख/उप नगर प्रमुख पद हेतु अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया को निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी, (सभासद पद हेतु) उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा को निर्वाचन अधिकारी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी ताकुला विनय कुमार को वार्ड सं0 (01 से 10) तक सभासद पद हेतु, खण्ड शिक्षाधिकारी लमगड़ा प्रेमा बिष्ट को वार्ड सं0 (11 से 20) तक सभासद पद हेतु, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी को वार्ड सं0 (21 से 30) तक सभासद पद हेतु, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री को वार्ड सं0 (31 से 40) तक सभासद पद हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका परिषद् चिलियानौला (रानीखेत) हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनन्द को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत नितेश पुजारी को (अध्यक्ष पद हेतु) सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर), तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला को सदस्य पद हेतु वार्ड सं0 (01 से 04), सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा प्रमोद कुमार पाठक को सदस्य पद हेतु वार्ड सं0 (05 से 07) सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वाराहाट हेतु उप जिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं खण्ड शिक्षाधिकारी द्वाराहाट को (अध्यक्ष पद हेतु) सहायक निवार्चन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर), तहसीलदार सल्ट आबिद अली को सदस्य पद हेतु वार्ड सं0 (01 से 04) सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) नामित किया गया है। नगर पंचायत भिकियासैंण हेतु उप जिलाधिकारी भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को अध्यक्ष पद हेतु, तहसीलदार भिकियासैंण रवि साह को सदस्य पद हेतु वार्ड सं0 (01 से 04) सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) नामित किया गया है। नगर पंचायत चौखुटिया हेतु उप जिलाधिकारी चौखुटिया सुनील कुमार को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं खण्ड शिक्षाधिकारी ताड़ीखेत शेलेन्द्र चौहान को (अध्यक्ष पद हेतु), तहसीलदार द्वाराहाट तीतिक्षा जोशी को सदस्य पद हेतु वार्ड सं0 (01 से 04) सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी जैंती/भनोली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 योगेश अग्रवाल को आरक्षित निर्वाचन अधिकारी में नामित किया गया हैं एवं तहसीलदार भनोली बर्खा जलाल, सहायक निदेशक दुग्ध लीलाधर सागर, खण्ड शिक्षाधिकारी भिकियासैंण रवि मेहता, खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र साह को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।