आदेश
नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को अधिसूचना जारी हो चुकी है। निर्वाचन कार्यों के सफल-सम्पादन के दृष्टिगत अधिकारियों/कार्मिकों की मुख्यालय में उपस्थिति आवश्यक है।
अतः जनपद में कार्यरत सभी अधिकारी / कार्मिक अपने कार्यस्थल / मुख्यालय में बने रहेंगे तथा कार्यालय अवधि के बाद भी दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे। अपरिहार्य स्थिति में बिना अधोहस्ताक्षरी की पूर्वानुमति के कदापि मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
दिनांक 23 दिसम्बर, 2024
(विनोद गोस्वामी), जिलाधिकारी, पिथौरागढ़।
कार्यालय जिलाधिकारी, पिथौरागढ़।
संख्या 549 / पन्द्रह – रा०स०/2024, दिनांक 23 दिसम्बर, 2024
प्रतिलिपिः- निम्नांकित को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित।
1- मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़।
2- अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ।
3- समस्त उपजिलाधिकारी, जनपद पिथौरागढ़।
4- समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, पिथौरागढ़ को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि स्वयं तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों / कार्मिकों को भी कार्यस्थल / मुख्यालय नहीं छोड़ने विषयक अनुपालना हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
5- कार्यालय प्रति ।
(विनोद गोस्वामी), जिलाधिकारी, पिथौरागढ़।