हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। क्षेत्र स्थित एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़, मारपीट और अश्लील हरकतों की घटना हुई है। पीड़ित शिक्षिकाओं की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वह बीते कई वर्षों से मदरसे में बच्चों को पढ़ा रही है। 12 अक्टूबर (रविवार) को जब वह बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी मौलवी किसी काम के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।
आरोप है कि जब शिक्षिका की दो अन्य सहकर्मी उसे बचाने कमरे में पहुंचीं, तो मौलवी ने अपने साथियों — रिहान, मोहम्मद शाद, अफान, सुहैल आरिस और समीर — को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर तीनों शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और अश्लील हरकतें कीं।
पीड़िताओं का कहना है कि आरोपियों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि मौलवी पहले भी उनके प्रति गलत व्यवहार करता था, जिसकी शिकायत मदरसा प्रबंधक से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मौलवी और उसके छह साथियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




