उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) देर रात आग लगने से कई घर राख.महिला की मौत।।

Uttarakhand city news.com
Uttarkashi जनपद के तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में आग लगने की बड़ी घटना हुई है सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस मोरी फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, टीम मोरी से पहुंचा तथा राहत और बचाव का प्रारंभ कर दिया घटना के बाद से एक महिला लापता बताई जाती है। घटना देर रात्रि रविवार की बताई जाती है घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 5 किमी की पैदल दूरी पर है।

अपडेट-: इस पूरी घटना में ब्रह्म देवी पत्नी नेगी सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी सावणी की आग से जलकर मौत हो गई है।।


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना के बारे में तहसीलदार मोरी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त टीमों को भेजे जाने के भी निर्देश दिए हैं। तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त टीम और राहत सामग्री के साथ मौके कर लिए रवाना हो चुके हैं। उपजिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की एक टीम प्रभावित गांव में पहुंच चुकी है। प्रशासन के द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में तैनात वन विभाग के कार्मिकों को भी राहत एवं बचाव कार्य मे सहयोग हेतु बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)फिर बदलेगा मौसम, वर्षा और हिमपात से बढ़ेगी ठंड ।।

जिलाधिकारी ने बिना किसी देरी के राहत एवं बचाव कार्यो के लिए सभी संबन्धित विभागों को तत्परता से जुटने के निर्देश देते हुए चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों को भी मौके पर पहुंचने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सतलुज जल विद्युत निगम सहित टोंस वन प्रभाग और गोविंद वन्य जीव विहार के वन कर्मियों का सहयोग लेने के भी निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला को राहत एवं बचाव कार्य का समन्वय करने के भी निर्देश जारी किए हैं। ऑपरेशन टीम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, देखें यूसीसी नियमावली हाईलाइट ।।


सावणी गांव में लगी आग को काबू करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इस अभियान में आस-पास के गांवों कर लोग भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सावणी गांव के प्रभावित लोगों की सहायता के लिये राहत सामग्री और खाद्यान्न भेजे जाने की व्यवस्था भी की गई है।
गोविंद वन्य जीव विहार की उपनिदेशक निधि सेमवाल ने बताया है कि क्षेत्र के वनकर्मी आग को काबू करने के अभियान में जुटे है और वन विभाग की अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर भेजा जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सावणी गांव मै लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि देर रात्रि गाँव में आग पर नियंत्रण हो गया है , राजस्व विभाग के साथ -साथ पुलिस विभाग ,एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद है ।गाँव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है ।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है ।इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनको रहने के लिए अच्छे टैंट की तत्काल आवश्यकता है ।राशन हेतु खाद्य विभाग जुटा हुआ है । गाँववालों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है काफी ढूँढ खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड से राहत नहीं फरवरी में भी बरसात और हिमपात ।।

Ad
To Top
-->