Uttarakhand city news.com उत्तराखंड मे सड़क व्यवस्था और चकचौबंद हो उसको लेकर बड़ा बजट जारी हुआ है।
चम्पावत जनपद में सड़क अवसंरचना को मिला नया विस्तार, 43.11 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति
उत्तराखंड सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के तहत चम्पावत जनपद में एक महत्वपूर्ण सड़क सुधार परियोजना के लिए 43.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित दरों एवं सीआरआईएफ अधिनियम, 2000 तथा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत काठगोदाम-खुटानी-पदमपुरी-धानाचूली-देवीधुरा-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग का डीबीएम एवं बीसी द्वारा सुधार कार्य किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 36 किमी है और इसके लिए 43.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उत्तराखंड राज्य को कुल 453.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसके अंतर्गत 332.90 किमी लंबी सड़कों का निर्माण और 3 सेतु (पुल) शामिल हैं। इस परियोजना के माध्यम से चम्पावत जनपद में यातायात सुगमता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा सुधार कार्य से क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
