उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)कल इस जनपद में स्कूलों में अवकाश.भारी बारिश की चेतावनी ।।

Ad

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 21 जुलाई, 2025 की सांय 18:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22 जुलाई, 2025 को जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर/झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घण्टा) होने की (रेड अलर्ट) सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के मध्यनजर एवं वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत हो रही निरन्तर वर्षा के दृष्टिगत् छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक-22 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) रिसोर्ट में विदेशी महिला की मौत पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी ।।

अतः मौसम विभाग की चेतावनी (रेड अलर्ट) को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक 22 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रधानाचार्य/प्रबन्धक की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)फिर जानलेवा कट, NH की कमी. फिर सड़क दुर्घटना. लखनऊ के पांच अस्पताल में भर्ती ।।

(नितिका खण्डेलवाल) जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल।

To Top