चंपावत

बड़ी खबर (उत्तराखंड) घायल गीता को किया गया एयर लिफ्ट,सीएम धामी के निर्देश पर पहुंची एयर एम्बुलेंस।।

Uttarakhand City news com बीते गुरुवार से चंपावत जनपद में हुई अत्यधिक वर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद के तहसील लोहाघाट के ग्राम फाफर की महिला गीता देवी पत्नी श्री डूंगर सिंह का आपदा में हाथ कट गया। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)सड़क हादसे में तीन युवाओं ने और तोड़ा दम, फिर हृदय विदारक घटना।।

पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए व सड़क मार्ग में लगातार आ रहे मलबे के कारण मार्ग बंद होने की वजह से आवाजाही प्रभावित होने के कारण इस आपदा की घड़ी में महिला के त्वरित व बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत महिला के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इमरजेंसी इवेकेशन अंतर्गत एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। महिला को शनिवार अपराह्न सर्किट हाउस हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

Ad
To Top