Uttarakhand city news प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे जिसको देखते हुए जिला अधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत कुमार आर्य ने एक आदेश जारी किया है आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री उत्तरकाशी के विकास खण्ड भटवाड़ी के आपदाग्रस्त ग्राम धराली एवं हर्षिल का हवाई निरीक्षण संबंधी कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा० प्रधानमंत्री जी के उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 11.09.2025 को समय 14:00-20:00 बजे तक सम्पूर्ण जनपद उत्तरकाशी में हैलीकॉप्टरों के आवागमन क्षेत्रों विशेषकर धराली, हर्षिल, उत्तरकाशी, मातली, चिन्यालीसौड़ एवं बड़कोट को ड्रोन हैलीकॉप्टरों के उड़ान को पूर्णतः प्रतिबन्धित (NO FLYING ZONE) किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।
Digitally signed by Prashant Kumar Arya Date: 10-09-2025
20 प्रशीन्स आर्य) जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।

