उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में स्कूल की छुट्टी को लेकर डीएम ने आदेश किये जारी,स्कूल रहेगे बंद।।

Uttarakhand city news Dehradun कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद देहरादून।

सम्पर्क नं0-0135-2726066, 1077, ईमेल-deoc.pgrc.ddn@gmail.com

पत्रांक 1635 / ज०आ०प्र० प्रा०/2025

दिनांकः 27 जनवरी, 2025

आदेश

मा० प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार के दिनांक 28.01.2025 को जनपद देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम में 38 वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में आम जनमानस द्वारा उक्त उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किये जाने के दृष्टिगत जनपद में भीड़ नियंत्रण, सुचारू यातायात प्रबन्धन एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानो के बच्चों एवं छात्र-छात्राओं का आवागमन न्यून किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।

अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत आदेशित किया जाता है कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानो में दिनांक 28.01.2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेगें।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में निकली है वैकेंसी, अभी करें आवेदन ।।

ह०/

(सविन बंसल).

जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून।

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

  1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून।
  2. मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून।
  3. अपर जिलाधिकारी (प्रशासन / वित्त एवं राजस्व) देहरादून।
  4. समस्त उपजिलाधिकारी, जनपद देहरादून।
  5. मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून को अनुपालनार्थ। ।
  6. जिला सूचना अधिकारी देहरादून को अनुपालनार्थ। ।
  7. जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून को अनुपालनार्थ।।
  8. खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद देहरादून को अनुपालनार्थ।
  9. गार्ड फाईल।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) वन्यजीव संरक्षण नवीनतम तकनीक से राज्यपाल संतुष्ट. इन्हें दिया वन्यजीव संरक्षण गोल्ड मेडल' ।।

प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन /नगर मजिस्ट्रेट, देहरादून।

Scanned with OKEN Scanner

Ad
To Top
-->