Uttarakhand city news थाना सिडकुल
लाल नीली बत्ती व हूटर लगाकर घूमना स्कॉर्पियों सवार को पड़ा भारी
वीआईपी बनने का शौक पड़ा भारी, स्कॉर्पियो सीज
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था हेतु वाहनों की चेकिंग करने के आदेश श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए थे जिसके परिपेक्ष में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा किर्बी चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी , इस दौरान चिन्मय चौक से एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसका नम्बर UK08AP7766 था जो कि पुलिस की लाल नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए किर्बी चौक की
तरफ आई जिसको रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन को टिबड़ी निवासी शिवम चल रहा था, जिसके द्वारा उक्त वाहन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, वाहन को भली भांति चेक करके कब्जे में लेकर एमबी एक्ट में सीज कर थाने में दाखिल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l




