उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बरसात का कहर. नदी के कटाव से सड़क क्षतिग्रस्त. रूट डायवर्ट ।।

Uttrakhand City news com उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बरसात के बीच देहरादून से बड़ी खबर आ रही है थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत देर रात्रि से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दा की चौकी-बिधौली मार्ग फन एंड फूड के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन ने आम जनमानस से अपील करते हुए अनुरोध किया कि बिधौली जाने हेतु वे वैकल्पिक मार्गों कैंट- जामुनवाला- फुलसैनी- पौंधा- बिधोली तथा सुद्दोवाला-मांडूवाला- डूंगा- बिधौली मार्ग से आवागमन कर सकते हैं।। देहरादून न्यूज़

Ad
To Top