उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार, 24 जनवरी 2026 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि विद्यार्थियों एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने स्कूलों में अवकाश किया घोषित पिथौरागढ़ ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) आईटीबीपी में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, फिट इंडिया का ऐसे दिया संदेश ।।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में आए पर्यटकों (टूरिस्ट) से भी अपील की है कि वे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें तथा किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और सभी लोग प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Ad Ad
To Top