उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाही.पांच ट्रैक्टर ट्रॉली की सीज.।।।

उत्तराखंड राज्य में मानसून खत्म होने के साथ खनन सत्र प्रारंभ हो गया है लेकिन इन सबके बीच अवैध खनन करने वाले लोगों में कमी नहीं आ रही है लेकिन पुलिस भी अवैध खनन कारोबारी को छोड़ने के मूड में नहीं है देहरादून पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया है पुलिस की इस कार्रवाई से खनन कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इन पांच तहसीलों को चाहिए.63 पराविधिक स्वयंसेवी. इस तारीख तक करें आवेदन ।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रो में अवैध खनन/ ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत दिनांक 05/10/23 की रात्रि पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम पुष्कर सिंह धामी के बड़े निर्देश. 8 सितंबर से यह सुविधा होगी लागू ।।

1- कोतवाली विकासनगर

अवैध खनन में 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज

दिनांक 05/10/23 के रात्रि थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध खनन/ ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के दौरान 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में सीज किया गया।

विवरण सीज वाहन

1- UK 16 CA 2766
2- UK 16 E 9769
3- A/F EZ 5003/SFK 39457
4- A/F DZZDK136516053

2- थाना रायपुर

अवैध खनन में 01 टैक्टर ट्रॉली को रायपुर पुलिस नें किया सीज

दिनांक 05/10/23 की रात्रि थाना रायपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गूलर घाटी रोड से 01 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया ।

सीज़ टैक्टर ट्रॉली का विवरण

1- UK 07 CC 0767
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध खनन कारोबार करने बालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा

Ad Ad
To Top