उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात ,दो स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन।।

Uttarakhand city news dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल प्रशासन ने त्योहार पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी तथा, दो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है पहली ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश–सियालदह के बीच आरक्षित विशेष ट्रेन का संचालन
ऋषिकेश/सियालदह।
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने योगनगरी ऋषिकेश से सियालदह के बीच आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की है।
गाड़ी संख्या 04312 (योगनगरी ऋषिकेश–सियालदह)
संचालन तिथि : 11 अक्टूबर 2025 से 15 नवम्बर 2025
संचालन दिवस : शनिवार
कुल फेरे : 06
गाड़ी संख्या 04311 (सियालदह–योगनगरी ऋषिकेश)
संचालन तिथि : 13 अक्टूबर 2025 से 17 नवम्बर 2025
संचालन दिवस : सोमवार
कुल फेरे : 06
प्रमुख ठहराव एवं समय
योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान : शाम 16:15 बजे
हरिद्वार आगमन : 16:10 बजे
मुरादाबाद : रात 19:17 बजे
बरेली : 20:46 बजे
शाहजहांपुर : 22:02 बजे
वाराणसी : सुबह 07:50 बजे
गया : दोपहर 12:10 बजे
धनबाद : शाम 16:20 बजे
दुर्गापुर : 18:30 बजे
बर्धमान : 20:18 बजे
नैहाटी : 21:58 बजे
सियालदह आगमन : अगली सुबह 05:00 बजे
इसी प्रकार वापसी में सियालदह से गाड़ी संख्या 04311 प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान करेगी और अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
इसके अलावा रेलवे ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर के बीच आरक्षित विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है ।
त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने योगनगरी ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर आरक्षित त्यौहार विशेष एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन अक्टूबर से नवंबर के बीच कुल 16 फेरों में चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 04314 (योगनगरी ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)जाँच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ध्यानी से बीजापुर गेस्ट हाउस में एसआईटी टीम ने की मुलाकात ।।

संचालन अवधि : 09 अक्टूबर 2025 से 30 नवम्बर 2025

संचालन दिवस : गुरुवार और रविवार

कुल फेरे : 16
गाड़ी संख्या 04313 (मुजफ्फरपुर–योगनगरी ऋषिकेश)

संचालन अवधि : 10 अक्टूबर 2025 से 01 दिसम्बर 2025

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(लालकुआं) अब डोर्बी पार्क से पकड़ा गया शराब तस्कर ।।

संचालन दिवस : शुक्रवार और सोमवार
कुल फेरे : 16
योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान : 15:20 बजे
हरिद्वार : 16:10 बजे
मुरादाबाद : 19:17 बजे
बरेली : 20:46 बजे
शाहजहांपुर : 22:02 बजे
सीतापुर : रात 00:10 बजे
गोंडा : 02:41 बजे
बस्ती : 03:53 बजे
गोरखपुर : 05:05 बजे
सिवान : 07:03 बजे
छपरा : 08:05 बजे
हाजीपुर : 09:35 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन : अगले दिन 11:20 बजे
वापसी में गाड़ी संख्या 04313 मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

Ad
To Top