उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रेमिका और साथी ने युवक को लगाया ठिकाने गिरफ़्तार।।

गुमशुदगी निकली हत्या: प्रेमिका और साथी ने रची साजिश, हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा

हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में दर्ज एक गुमशुदगी का मामला हत्या में बदल गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में पुलिस ने इस ब्लाइंड केस का खुलासा कर प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी व्यक्ति ने अपने 18 वर्षीय पुत्र दीपक रावत की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। दीपक 10 अगस्त की रात बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जांच में खुलासा हुआ कि दीपक का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर परिजनों ने उम्र कम होने के कारण मना कर दिया। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध कांजल . काठ की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार।।

पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी ने दीपक को मोदीनगर चलने के लिए बुलाया, जहां राजा शर्मा और उसके साथी मिले। रात करीब 1 बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव गंगनहर में फेंक दिया गया। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)दो बाइकों की भिड़ंत,पूर्व सभासद के बेटे की मौत।।

15 अगस्त को किशोरी और आरोपी मोहसीन की निशादेही पर पुलिस ने दीपक का शव हापुड़ जिले से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी (17 वर्ष) और मोहसीन (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी राजा शर्मा और एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) 36 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी ।।

हरिद्वार पुलिस की इस सफलता में सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, एसएचओ गंगनहर आर.के. सकलानी सहित कई पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। यह खुलासा हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और पेशेवराना जांच का बड़ा उदाहरण है

Ad
To Top