उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)गुलाम हसन पकड़ा गया हाथी दांत के साथ ।।


वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने बरामद किया हाथी दांत

देहरादून, 04 नवंबर।
उत्तराखंड एसटीएफ ने वन्यजीव अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हाथी का दांत बरामद किया है। कार्रवाई डब्ल्यूसीसीबी (WCCB) दिल्ली से मिली सूचना के आधार पर हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला क्षेत्र में की गई।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से हाथी दांत की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ टीम ने स्थानीय स्तर पर जांच कर एक व्यक्ति को बिहारीगढ़ से हरिद्वार मार्ग पर बुद्धवा शहीद गांव के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुलाम हसन उर्फ शमशेर (35 वर्ष), निवासी ग्राम दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद, थाना बुग्गावाला के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पहुंचीं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु — जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

टीम ने आरोपी के कब्जे से 22 इंच लंबा, 9 इंच गोलाई वाला और लगभग 2.4 किलोग्राम वज़नी हाथी का दांत बरामद किया है। बरामद हाथी दांत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल जीवों से संबंधित है, जिसका शिकार और व्यापार एक गंभीर अपराध है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) राष्ट्रपति ने राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का किया लोकार्पण ।

एसटीएफ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस तस्करी नेटवर्क में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना बुग्गावाला में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी आयोजित

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे वन्यजीवों की तस्करी या अवैध व्यापार की जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड (फोन नंबर 0135-2656202) पर संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top