Uttarakhand city news.com
गवन के मामले में पूर्व सचिव और आंकिक ग्रामीण बचत के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज।
चमोली न्यूज़
जिला सहायक निबंधक बैशाख सिंह राणा ने बताया कि जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासनिक कमेटी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति चमोली के आदेश के परिपालन में सहायक अधिकारी सहकारिता पोखरी के द्वारा जांच हेतू गठित कमेटी की जांच आख्या के आधार पर बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति मसोली के अंतर्गत संचालित ग्रामीण बचत केंद्र में वित्तीय अनियमितता के आरोपी तत्कालीन सचिव मोहनलाल सेवानिवृत व अमित नेगी आंकिक ग्रामीण बचत केन्द्र के विरूद्ध पुलिस थाना पोखरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। दोनों आरोपियों पर बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति मसोली के अन्तर्गत संचालित ग्रामीण बचत केंद्र में समिति सदस्यों द्वारा जमा छिहत्तर लाख अडतालीस हजार रुपये के गबन/अनियमितता के संबंध में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(2)व 316(4) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।