उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार का खौफ: चवथ क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, दो अनुभवी शिकारी लगाए गए ।।

गुलदार का खौफ: चवथ क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, दो अनुभवी शिकारी लगाए गए

देहरादून/पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज अंतर्गत ग्राम गजल्ड में 4 दिसंबर को गुलदार के हमले में 42 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। लगातार सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिछले कई दिनों से पिंजरा लगाने और ट्रैंक्युलाइज करने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पिल्ला गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, असलाह भी बरामद ।।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, आयुक्त कुमाऊँ सहित उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और सुरक्षा की मांग उठाई।

जनाक्रोश एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है कि पौड़ी जनपद के दो अनुभवी शिकारी—श्री जॉय ह्युकिल (चोपड़ा, पौड़ी) और श्री राकेश चंद्र बड़थ्वाल (सेवानिवृत्त सहायक जिला पंचायत अधिकारी)—को विभागीय शिकारियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा। दोनों शिकारी इस तरह की परिस्थितियों में अनुभव रखते हैं और स्थानीय भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) विद्युत बिल वृद्धि, यूपीसीएल ने जारी किया बयान ।।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्राथमिक लक्ष्य गुलदार को पिंजरे में या ट्रैंक्युलाइज कर पकड़ना ही रहेगा। लेकिन यदि मानव जीवन को खतरा बढ़ता है तो अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट भी किया जा सकता है। आवश्यकतानुसार इस अनुमति अवधि को 18 दिसंबर 2025 के बाद बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नई दिल्ली) लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू — सांसद अजय भट्ट

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने और टीम के प्रयासों में सहयोग की अपील की है।

Ad Ad
To Top