उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां लग रहा है रोजगार मेला ऐसे करें आवेदन ।।

Uttarakhand city news कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा ब्लॉकवार रोजगार मेले का आयोजन

उत्तरकाशी,
जिला सेवायोजन अधिकारी, उत्तरकाशी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.आई.एस. सिक्योरिटी एंड सर्विसेस, देहरादून द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइज़र पदों हेतु उत्तरकाशी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)दुकान से लेकर खाया आटा.हुआ पेट में दर्द.मामला पहुंचा आयुक्त के दरबार.कार्रवाई के निर्देश।।

भर्ती मेले का आयोजन 25 नवम्बर 2025 से 09 दिसम्बर 2025 तक जनपद के विभिन्न विकास खंडों में निम्नानुसार किया जाएगा:

क्रमविकास खंडस्थलतिथिसमय
1मटवाड़ी, उत्तरकाशीविकास खंड परिसर25–26 नवम्बर 2025प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक
2उत्तरकाशीविकास खंड परिसर27–28 नवम्बर 2025
3पुरोला, उत्तरकाशीविकास खंड परिसर29 नव.–01 दिस. 2025
4भटवाड़ीविकास खंड परिसर02–03 दिसम्बर 2025
5डुंडाविकास खंड परिसर04–06 दिसम्बर 2025
6नौगांवविकास खंड परिसर07–08 दिसम्बर 2025
7मोरीविकास खंड परिसर09 दिसम्बर 2025

भर्ती हेतु आवश्यक योग्यता

  • सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – हाईस्कूल उत्तीर्ण
  • सुपरवाइज़र हेतु इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अनिवार्य
  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
  • लंबाई: 168 से.मी. (गार्ड), 170 से.मी. (सुपरवाइज़र)
  • वजन: 55 से 90 किलोग्राम
  • सीना: 80–85 से.मी.
  • अभ्यर्थी मेडिकल फिट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)यही है वाहनों को आग लगाने वाला ।।

शुल्क एवं प्रशिक्षण विवरण

  • रजिस्ट्रेशन प्रोस्पेक्टस शुल्क ₹350/- (ऑनलाइन) — कैंप के दौरान जमा होगा
  • सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण शुल्क ₹10,500/- (अवधि 01 माह)
  • सुपरवाइज़र प्रशिक्षण शुल्क ₹40,500/- (अवधि 02 माह)
  • प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को यूनिफॉर्म किट एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नवी मुंबई)श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण भव्य रूप से सम्पन्न. उत्तराखंड समुदाय की अद्भुत सहभागिता ।।

संपर्क सूत्र

अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु भर्ती अधिकारी श्री संदीप महतो (मो. 7905086105) से संपर्क किया जा सकता है।

जिला सेवायोजन अधिकारी श्री विनायक श्रीवास्तव ने संबंधित विकास खंड अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा कार्यक्रम स्थल के रूप में एक सभागार उपलब्ध कराया जाए।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top