उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) औषधि निरीक्षक ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण ।।

अल्मोड़ा – औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा पूजा जोशी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज ‘‘स्प्यूरियस एवं अधोमानक दवाइयों की रोकथाम‘‘ हेतु अल्मोड़ा क्षेत्र में मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी। जिसमें सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय सुनिश्चित किया गया। साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर सी सी0टी0वी0 कैमरा एवं उसकी रिकॉडिंग भी चेक की गई। एक्सपाएरी दवाओं के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। मनः प्रभावी औषधियों के उचित क्रय विक्रय बिलों का भी निरीक्षण किया गया। मेडिकल संचालकों को नारकोटिक औषधियों को डाक्टर के पर्चे पर देने को कहा गया। साथ ही औषधि निरीक्षक द्वारा 05 दवाओं के नमूना संग्रहण कर उन्हें जाँच हेतु विश्लेषणशाला भेजा जाएगा । औषधि निरीक्षक ने बताया की जनपद में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनके सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है । तथा यह कार्यवाही जनपद में जारी रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून लाइब्रेरी, में सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात।

Ad Ad
To Top