उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) शराब पीकर हुड़दंग मचाना पड़ा महंगा,खींच गई फोटो ।।

Ad

Uttarakhand city news ऑपरेशन लगाम” के तहत धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले 18 व्यक्तियों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। तथा
ऑपरेशन लगाम” के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ जनपद पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाना, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद दिन-रात चले सघन चैकिंग अभियान के बाद कोतवाली कोटद्वार,पौड़ी व श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 18 व्यक्तियों (कोटद्वार-07, पौड़ी-06, श्रीनगर-05) को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध “ऑपरेशन लगाम” के तहत नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) इस दिन से चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल ।।

नाम पता सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले

  1. मनदीप पुत्र घनानंद, निवासी- झंडी चौक पश्चिमी कोटद्वार
  2. लक्ष्मण नेगी पुत्र धीरेंद्र नेगी, निवासी- देवी मंदिर कोटद्वार
  3. संजय सन ऑफ पुत्र भुवनेश चंद्र, निवासी- झंडी कर पूर्वी कोटद्वार।
  4. विवेक नेगी पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र नेगी, निवासी- उदयरामपुर कोटद्वार।
  5. अकमल पुत्र अता उल रहमान, निवासी- कलालघाटी कोटद्वार।
  6. सुनील दत्त पुत्र रमेश चंद्र, निवासी- झंडीचौड पूर्वी कोटद्वार
  7. दिनेश पुत्र स्वर्गीय गेंदालाल, निवासी -पूर्वी झंडीचौड कोटद्वार
  8. राहुल कुमार पुत्र रविंद्र कुमार, निवासी- ग्राम कोठार, पौड़ी गढ़वाल
  9. दीपक कुमार पुत्र राजेश लाल, ग्राम -असगढ़ पोस्ट कंसखेत पौड़ी गढ़वाल
  10. नितेश नेगी पुत्र सलिल नेगी, ग्राम- फलदा पौड़ी गढ़वाल
  11. अभिषेक रावत पुत्र शोभन सिंह रावत, ग्राम मल्लीराई पौड़ी गढ़वाल
  12. 02 महिलायें
  13. पंकज पुत्र जयप्रकाश, निवासी- शिमला बाईपास थाना पटेलनगर देहरादून
  14. आदर्श पुत्र राम आशे, निवासी- प्लाट नो 118 न्यू अशोकनगर दिल्ली
  15. अक्षय पुत्र राजकुमार, ई 118 न्यू अशोकनगर दिल्ली
  16. सुमित पुत्र जितेन्द्र, निवासी- शिमला बाईपास थाना पटेलनगर देहरादून
  17. शंभू कुमार पुत्र सुकुमार, निवासी- न्यू अशोकनगर दिल्ली
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में लग रहा है रोजगार मेला.500 युवाओं को मिलेगा रोजगार ।

अपीलः-

  1. तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाये रखें ।
  2. सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखे ।
    . धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थो का सेवन न करें। जो कोई भी व्यक्ति धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, गंदगी तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करेगा उसके विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
To Top