रिश्वतखोर मेडिकल अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार, सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई
देहरादून
सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी मेडिकल अधिकारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. त्रिपाठी ने अदालीखाल पीएचसी पर तैनात एक नर्सिंग अधिकारी (शिकायतकर्ता) से उसकी तैनाती यथावत रखने के बदले ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत दर्ज होते ही सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने ट्रैप योजना बनाई और अदालीखाल पीएचसी में डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने आरोपी अधिकारी के आवास पर तलाशी अभियान शुरू कर चल-अचल संपत्तियों से संबंधित जांच तेज कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय ने इस सफल ट्रैप कार्रवाई के लिए टीम को ₹2,500 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सतर्कता अधिष्ठान ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी पद के दुरुपयोग या रिश्वत की मांग करता है, तो वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सऐप नंबर 9456592300 पर निर्भीक होकर सूचना दें और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान में सहयोग करें।




