अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड)डीएम के निर्देश,कल इस जनपद में स्कूल रहेंगे बंद,भारी बरसात के बाद निर्देश ।।

Uttarakhand City news com भारी बरसात को देखते हुए जिलाधिकारी चंपावत ने 1 दिन के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 13 सितंबर को अपराहन 2:00 बजे जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 सितम्बर 2024 को जनपद चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्येनजर 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में एक कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Ad
To Top