अल्मोड़ा -: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनाक 23. जनवरी, 2026 से दिनाक 29 जनवरी, 2026 तक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में हो रही वर्षा/बर्फबारी से निपटने तथा तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही (आपदा प्रबन्धन/एस0डी0आर0एफ0/अग्निशमन/पुलिस) खोज बचाव एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों के लिए उत्तरदायी कार्मिकों को उपकरणों सहित तैयार रहने एवं वृक्ष गिरने से अवरूद्ध हुए मोटर मार्गों को तत्काल सुचारू करने के साथ ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न0 (05962-237874 237875) एवं मो० 7900433294, 9411303153 पर उपलब्ध करना सुनिचित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।




