उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) DM ने बैठक में इन अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक, इन विभागों को जारी किया नोटिस, हड़कंप।।

Uttarakhand city news.com बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष  में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक में उरेडा विभाग विभाग द्वारा जिला योजना में 31 प्रतिशत खर्च करने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उरेडा अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।  उन्होंने  अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि  फरवरी माह तक शत प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें।
   
   सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना में 70 प्रतिशत से कम धनराशि खर्च करने पर कृषि, उद्यान, सेवायोजन व शिक्षा विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं टीकाकरण में डी श्रेणी व अन्य सात मदों के सी श्रेणी में रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त चेतावनी जारी कर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने  मुख्य विकास अधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए दैनिक रूप से जिला योजना की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।  इसके अलावा उन्होंने बीस सूत्रीय समीक्षा के दौरान बी व सी श्रेणी में रहने वाले विभागीय अधिकारियों को प्रगति लाते हुए  ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं को मिल रही है गृह कर में छूट,उठाएं इस योजना का लाभ।।

बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, डीएसटीओ राम सलोने, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, एसीएमओ डा.पारूल गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पौड़ी गढवाल न्यूज़

Ad
To Top
-->