उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आपदा प्रभावित क्षेत्र,डीएम ने जारी किए बड़े आदेश ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में बढ़ती आपदाएं और खराब होते मौसम को देखते हुए जिला अधिकारी ने आपदा


आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों हेतु अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दिनांक 15 व 16 सितम्बर को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण तहसील सदर देहरादून के राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सरौना, सिल्ला एवं चामासारी में दैवीय आपदा से लोगों के आवासीय भवन, गौशाला, पशुधन व कृषि भूमि को भारी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

दूरस्थ क्षेत्र होने एवं आवागमन अवरुद्ध होने से प्रभावितों तक राहत पहुंचाने और क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कराने के लिए प्रशासन ने विशेष तैनाती की है।
चमन सिंह, तहसीलदार ऋषिकेश को प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करते हुए राहत कार्यों की निगरानी, क्षति का सर्वेक्षण, राहत राशि का वितरण तथा कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे राहत कार्यों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपजिलाधिकारी सदर को प्रेषित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

जबकि दिनेश चन्द्र, राजस्व उपनिरीक्षक जाखन को तहसीलदार ऋषिकेश के निर्देशन में सरौना, सिल्ला और चामासारी में आपदा संबंधी कार्यों के निर्वहन हेतु तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और प्रभावितों को शासनादेशानुसार त्वरित राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top