उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) देहरादून आपदा,एक शव और बरामद, प्रशासन अभी भी जुटा।

Uttarakhand city news dehradun
देहरादून में पिछले 15 सितंबर को आई आपदा के बाद आज भी राहत और रेस्क्यू अभियान जारी है जिला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर आपदा की रात्रि 15 सितंबर से ही आपदाग्रस्त मझाड़ (कार्लीगाड) में मोर्चा संभाले है एसडीएम सदर हरिगिरी तथा राहत और पुनर्वास के कार्य में जुटे हैं। इन सबके बीच स्थानीय निवासी अंकित कुमार पुत्र मेहर सिंह उम्र 19 वर्ष का शव को बरामद किया चुका है ; रविवार को मझाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण हो गया है वही अभी भी; 3 पोकलैंड मशीन; 1 जेसीबी रेस्क्यू मलवा हटाने का कार्य को कर रहे हैं राहत और बचाव कार्य के दौरान एक गाय, एक बकरी, एक भेड़ का शव भी आज बरामद हुआ है वही तहसील सदर अंतर्गत तहसीलदार सदर सुरेंद्र देव अधोइवाला, भगत सिंह कॉलोनी में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं । देहरादूनन्यूज़

Ad
To Top