उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) गुलदार के हमले से मौत के बाद चेता वन विभाग.आई पिंजरे की याद।।

Uttarakhand city news Champawat

वन विभाग की पाँच टीमें गुलदार को ट्रैक करने में लगीं, सतर्कता बढ़ाई गई

लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक के पास गुलदार के हमले में मंगोली निवासी भुवन राम (45 वर्ष), पुत्र देवराम की मौत की घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

उप प्रभागीय वन अधिकारी (SDO Forest) श्री सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्यवाही जारी है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए लगातार विभागीय टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) जनपद दौरों में सीएम के साथ संगठन की बैठके होंगी सुनिश्चित: भट्ट

उन्होंने बताया कि वन विभाग की पांच टीमें गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए निरंतर गश्त कर रही हैं। आवश्यकता अनुसार टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जैसे ही गुलदार का लोकेशन ट्रैक होगा, तत्काल अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad
To Top