उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधवार को हुई एक घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है घटना चम्पावत जनपद के पार्टी क्षेत्र की बताई जाती है।
बुधवार को प्रातः 8.40 बजे एक बोलेरो वाहन संख्या-यू०के० 04 टीए0 5247 का ग्राम गागर में मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मी० नीचे गिर गयी। उक्त दुर्घटना के समय वाहन में चालक सहित कुल 08 व्यक्ति सवार थे। उप जिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में सभी व्यक्ति घायल हुए जिसमें 02 व्यक्ति गंभीर घायल हुए तथा 6 व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर सभी घायलों का तत्काल राहत एवं बचाव कार्य कर प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी में लाया गया, जिनको प्राथमिक उपचार उपरान्त चिकित्सक द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चम्पावत हेतु रेफर किया गया है। चंपावत न्यूज़