Uttarakhand city news Uttarkashi-: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं जहां बढ़ रही हैं वहीं दिन पर दिन हो रही इन घटनाओं से आम जनता में वह व्याप्त है सोमवार को एक और बड़ी घटना तब देखने को मिली जब एक भालू को देखकर एक व्यक्ति घबराकर खाई में जा गिरा घटना तहसील भटवाड़ी की बताई जाती है।
राजस्व उप निरीक्षक डिडसारी के अनुसार सोमवार को समय लगभग दोपहर 12:00 बजे श्री दिनेश लाल पुत्र वचन लाल निवासी ग्राम बयाना तहसील- भटवाड़ी ,जिला उत्तरकाशी वाला जंगल मे लकड़ी लेने गया था जंगल में अचानक भालू दिखने पर उक्त व्यक्ति भालू से भयभीत होकर पहाड़ी की ओर भागने पर पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ है। जिसे परिजनों द्वारा 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय मे उपचार हेतु लाया है जिन्हें जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।




