उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी. अब मिला 2 मिनट का स्टॉपेज।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 22546 ( देहरादून –लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) के नजीबाबाद स्टेशन पहुँचने पर भव्य स्वागत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तरह गाड़ी संख्या 22545/22546 (लखनऊ –देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) का आज से नजीबाबाद स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रारंभ हो गया है।

मंगलवार को गाड़ी संख्या 22546 ( देहरादून –लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) के नजीबाबाद स्टेशन पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट. अध्यादेश को मिली मंजूरी।


माननीय विधायक/कोटद्वार एवं अध्यक्षा/विधानसभा/उत्तराखंड/श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण , नगरपालिका अध्यक्ष/नजीबाबाद/श्री इंजीनियर मोअज्जम तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा ) श्री एस.पी. तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री रेहान रज़ा रिज़वी तथा अनेक जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधुगण,आमजन, अनेक संख्या में रेलयात्री तथा अनेक रेल कर्मचारियों ने गाड़ी के नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव एवं स्वागत हेतु उपस्थित रहे।
मुरादाबाद रेल मण्डल सांस्कृतिक टीम द्वारा मंच से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य किया।
नजीबाबाद स्टेशन पर गाड़ी के ठहराव होने से स्टेशन पर हर्षोल्लास का माहौल था।
गाड़ी के नजीबाबाद से प्रस्थान करने पर मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गाड़ी संख्या 22545/ 22546 ( लखनऊ –देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) का सप्ताह में सोमवार को छोड़कर अन्य सभी दिन लखनऊ एवं देहरादून से संचालन किया जाता है I
गाड़ी संख्या 22545/ 22546 ( लखनऊ –देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) का लखनऊ -देहरादून के मध्य बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार स्टेशन पर पहले से नियमित ठहराव हैं I मंगलवार से नजीबाबाद स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा I
गाड़ी संख्या 22545 ( लखनऊ –देहरादून वन्देभारत एक्सप्रेस ) का दिनांक 10.12.2024 से नजीबाबाद स्टेशन पर समय 11:08 बजे आगमन तथा समय 11:10 बजे प्रस्थान रहेगा तथा गाड़ी संख्या 22546 ( देहरादून –लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ) का आज दिनांक 10.12.2024 से नजीबाबाद स्टेशन पर आगमन समय 16:17 बजे तथा प्रस्थान समय 16:19 बजे रहेगा। नजीबाबाद नज़

Ad
To Top