उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)जिगरी दोस्त का चाकू से कत्ल. गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news Haridwar

हरिद्वार पुलिस ने फिर लहराया अपनी दक्षता का परचम

दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना से उठाया पर्दा

मामूली विवाद में जिगरी दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा कलयुगी मित्र, भेजा जेल

पहले साथ में बैठकर शराब पीने के बाद चंद पैंसों के लेनदेन को लेकर हुई थी हाथापाई

मृतक से थप्पड़ खाने पर आरोपी ने खोया आपा, मृतक के घर में घुसकर चाकू से किया हमला

हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

दिनांक 12.10.2025 को थाना बहादराबाद पर सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद द्वारा स्वयं के भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, जिसकी इलाज हेतु एम्स ऋषकेश ले जाने के दौरान मृत्यु होने संबंधी दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 401/2025 धारा 103(1), 331(8) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा घटना मे शामिल आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी व मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से सभी भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से दबोच कर हत्या मे इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद करते हुए मुकदमें में धारा 238 BNS व 4/25 आर्म्स ऐक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

पूछताछ में अभियुक्त रोहित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.10.2025 को शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ अपनी मो0सा0 स्पलैण्डर में बैठकर महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए जहाँ शराब पीने के बाद दोनो मो0सा0 से वापस अम्बेडकरनगर मार्केट बहादराबाद आये, जहाँ पर उसके और मृतक सौरभ के बीच 1200/- रू0 के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी जिसमे मृतक सौरभ ने अभियुक्त रोहित को थप्पड मार दिया था। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार कर दिए , जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया, उपचार हेतु हायर सेंटर ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

नाम व पता अभियुक्त
रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरि0

पुलिस टीम :

  1. थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
  2. व0उप0नि0 नितिन बिष्ट
  3. उप0नि0 अमित नौटियाल
  4. हेड का0 नरविन्द्र
  5. का0 सीपी मनमोहन
  6. का० मुकेश नेगी
  7. का० वीरेन्द्र चौहान
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top