उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) शक्ल देखो फर्जी IAS बनकर ठगी करने वाले जालसाज की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news

फर्जी IAS बनकर ठगी करने वाला जालसाज प्रयागराज से गिरफ्तार

नई टिहरी।
कैंपटी पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त शशि चन्द उर्फ शशि चन्द प्रजापति (31 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़ (यूपी) है। वह लंबे समय से खुद को 2019 बैच का आईएएस अधिकारी बताकर छोटे रैंक के अधिकारियों और भोले-भाले लोगों को प्रभाव में लेता और उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

अभियुक्त ने खुद को जॉइंट मजिस्ट्रेट चंपावत बताकर वादी अभिषेक गोस्वामी से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम और एक महंगा मोबाइल फोन ठग लिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी प्रयागराज जिले में धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों के छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम के मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में, विवेचक उपनिरीक्षक शिवराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे 22 अगस्त को प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र से रात 11 बजे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो लंबे समय से फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता रहा है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

उपनिरीक्षक शिवराम

हेड कॉन्स्टेबल विपुल कुमार

कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top