उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) केदारनाथ यात्रा को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां की प्रारंभ।।

श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर पशुपालन विभाग ने की शुरूआती तैयारियां

फाटा में स्थित इंफर्मरी के सुदृढ़ीकरण का कार्य गतिमान

  श्री केदारनाथ धाम की आगामी (वर्ष-2026) यात्रा को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनिक स्तर पर अभी से शुरूआती तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
  केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में घोड़े-खच्चरों की भूमिका को देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा यात्रा मार्ग में चोटिल अथवा लंगड़े घोड़े-खच्चरों के उपचार हेतु फाटा में स्थित इंफर्मरी के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि पशुओं को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को देखते हुए कोटमा स्थित विभागीय भूमि पर भी इंफर्मरी एवं पशु सेवा केंद्रों के निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा चुका है जो शासन स्तर पर विचाराधीन है। इसके अलावा अश्व बाहुल्य ऊखीमठ क्षेत्र में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है जिसके लिए प्रथम चरण में धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के साथ होने वाले क्रूरता के प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए घोड़े-खच्चर स्वामियों के संवेदीकरण हेतु संबंधित क्षेत्रों में जन-जागरूकता गोष्ठियां भी आयोजित की जा रही हैं जिससे पशु-क्रूरता के प्रकरणों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।
Ad Ad
To Top