Uttarakhand city news.com Tehri Garhwal प्रताप नगर क्षेत्र के भेलूंता में दिनदहाड़े तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल महिला को उसके परिजनों द्वारा सीएचसी चौंड ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। भेलूंता गांव निवासी रविंद्र राणा की पत्नी मंजू देवी 32 वर्ष दो किलोमीटर दूर घास लेने गई थी, जहां आज करीब दो बजे पास में ही दुबके तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घास लेने उसके साथ गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह महिला को तेंदुए के चंगुल से बचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन महिला को अपने निजी वाहन से सीएचसी चौंड लाए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. हर्ष वर्मा ने बताया कि महिला के सिर, मुंह और शरीर के कई हिस्सों पर तेंदुए के पंजों से चोटें आई हैं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नई टिहरी रेफर कर दिया गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही वन रेंजर हर्षराम उनियाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर उनियाल ने बताया कि महिला के इलाज के लिए तत्काल मदद मुहैया करा दी गई है। गांव में पेट्रोलिंग टीम भी तैनात कर दी गई है। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों से अकेले घर से बाहर न निकलने और तेंदुए से सतर्क रहने की अपील की है।