Uttarakhand city news.com जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण पर सरकारी कार्यालय की कलाई ही खुल गई इस छापामारी में विभिन्न कार्यालयों में दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10:00 बजे अनुपस्थित पाये गए अधिकारी/ कार्मिकों का विवरण वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
पिथौरागढ़।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे अधिकारियो एवम् कर्मचारियों के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए-
लोक निर्माण विभाग (अधीक्षण अभियन्ता / अधिशासी अभियन्ता कार्यालय), पिथौरागढ़- अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० सहित 22 कार्मिक अनुपस्थित। जल संस्थान, पिथौरागढ़ 01 कार्मिक अनुपस्थित।परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पिथौरागढ़ द्वारा निम्न कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए-
ग्रामीण निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ अधिशासी अभियन्ता सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित।
कृषि विभाग- 02 कार्मिक अनुपस्थित।मत्स्य विभाग सहायक निदेशक सहित 02 कार्मिक अनुपस्थित । स्वजल विभाग 06 कार्मिक अनुपस्थित ।
समाज कल्याण विभाग समाज कल्याण अधिकारी सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित। बाल विकास विभाग, पिथौरागढ़ 06 कार्मिक अनुपस्थित।
पंचायती राज विभाग 06 कार्मिक अनुपस्थित।सहाकारिता विभाग 04 कार्मिक अनुपस्थित ।
जिला विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए।मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय 05 कार्मिक अनुपस्थित ।जिला शिक्षा कार्यालय मा०-04 कार्मिक अनुपस्थित।उपजिलाधिकारी, धारचूला, द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए।उप जिला चिकित्सालय, धारचूला 03 कार्मिक अनुपस्थित लो०नि०वि०, धारचूला 03 कार्मिक अनुपस्थित ।बाल विकास कार्याललय धारचूला-02 कार्मिक अनुपस्थित।
खण्ड विकास कार्यालय धारचूला 04 कार्मिकों को यात्रा पर दिखाया गया है।उपजिलाधिकारी, डीडीहाट द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए-
विकास खण्ड, डीडीहाट- 01 कार्मिक अनुपस्थित।
लो०नि०वि० डीडीहाट- अधिशासी अभियन्ता सहित 13 कार्मिक अनुपस्थित।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण 02 कार्मिक अनुपस्थित।जल निगम डीडीहाट- 03 अनुपस्थित।
नगर पालिका डीडीहाट- 01 कार्मिक अनुपस्थित। पी०एम०जी०एस०वाई० डीडीहाट- 05 कार्मिक अनुपस्थित।ग्रा०नि० विभाग डीडीहाट- 04 कार्मिक अनुपस्थित ।
कृषि एवं भूमि संरक्षण इकाई डीडीहाट- 06 कार्मिक अनुपस्थित ।
विद्युत वितरण खण्ड डीडीहाट 04 कार्मिक अनुपस्थित।
जल संस्थान डीडीहाट- 01 अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता अनुपस्थित ।
उपजिलाधिकारी, बेरीनाग द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए- लो०नि०वि० बेरीनाग 02 कार्मिक अनुपस्थित ।
नगर पालिका बेरीनाग 01 कार्मिक अनुपस्थित ।
उपकोषागार बेरीनाग 01 कार्मिक अनुपस्थित ।
खण्ड शिक्षा कार्यालय बेरीनाग खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित 02 कार्मिक अनुपस्थित।
कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय बेरीनगा 02 कार्मिक अनुपस्थित। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय 08 कार्मिक अनुपस्थित।सामुदायिक स्वा० केन्द्र बेरीनाग 06 कार्मिक अनुपस्थित।
उपजिलाधिकारी, मुनस्यारी द्वारा कार्यालयों में प्रातः 10:00 औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गए-
ग्राम्य विकास विभाग मुनस्यारी 06 कार्मिक अनुपस्थित।
विकास खण्ड कार्यालय मुनस्यारी 02 कार्मिक अनुपस्थित।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मुनस्यारी 11 कार्मिक अनुपस्थित। 4- एन०एच०एम०/सी०एच०सी० मुनस्यारी 06 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे उपरोक्त अधिकारियो एवम् कर्मचारियों के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए है।