उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) आवंटित लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन, 8 मीट विक्रेताओं पर कार्रवाई।।

Uttarakhand city news

आवंटित लाइसेंस की शर्तों का पालन न करना पड़ा महंगा

अनियमितता मिलने पर 08मीट विक्रेताओं का कटा चालान

रुड़की न्यूज

सोमवार को कोतवाली रुड़की पुलिस ने रुड़की क्षेत्रान्तर्गत चौकी सोत बी में ईमली रोड पर स्थित मीट बिक्रेताओ की दुकानो को चैक किया गया जिसमे 08 दुकानदारो के द्वारा लाईसेन्स मे दी गयी शर्तो का पालन नही किया जा रहा था। अनियमितता पाए जाने पर उक्त का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान किया गया व हिदायत दी गयी कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देगें अन्यथा लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही को अमल मे लाया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ढाई आखर पत्र लेखन अभियान. जीत सकते हो कई बड़े पुरस्कार, यह है अंतिम तारीख ।।

पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 आनन्द मेहरा
  2. हेकानि0 विपिन
  3. कानि0 सुरेश तोमर
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top