Uttarakhand city news
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार”
दिनांक 24.10.2025 को थाना पथरी पर वादी द्वारा सूचना दी कि ग्राम झाबरी निवासी मोनू पुत्र घनश्याम द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर उसके साथ पिछले काफ़ी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 593/25 धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।”
प्रकरण नाबालिक बालिका से सम्बधित होने के कारण SSP हरिद्वार द्वारा शीघ्र अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा 24 घण्टो के अंदर ही भट्टा तिराहा पथरी के पास से अभियुक्त मोनू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम झाबरी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को अन्तर्गत धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
मोनू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम झाबरी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम थाना पथरी
1- व0उ0नि0 यशवीर सिंह
2- म0उ0नि0 सीमा आर्य पूजा
3- का0 अजीत तोमर




