Uttarakhand city news Uttarkashi-: पेड़ से घास काटते समय नियंत्रित होकर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना जैसे ही स्थानी लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत उसको अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
28 अक्टूबर को तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम जखोल निवासी रणदेव सिंह पुत्र श्री चतर सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी-ग्राम जखोल, जखोल से 03 किमी0 पैदल दूरी पर गानकुपड़ा नामे तोक में पेड़ पर चढ़कर मवेशियों के लिए घास काटते समय अचानक गिरने से गम्भीर रूप में घायल हुआ है। इसके बाद परिवार जन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उससे एम्स ले जाने की सलाह दी जिस पर प्रशासन ने हैली के माध्यम से अपराहन समय 12ः43 बजे पर सहस्त्रधारा हैलीर्पैड में पहॅुचाया गया, सहस्त्रधारा हैलीर्पैड से एम्बुलेंस के माध्यम से घायल व्यक्ति को दून अस्पताल में पहुॅचाया गया। उत्तरकाशी न्यूज़




