उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में दो दिन स्कूलों में छुट्टी,जिलाधिकारी का आदेश,जाने कारण ,

खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-476/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 24 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के छात्र पर गुलदार/तेदुआ द्वारा हमला किया गया तथा विद्यालय परिसर के अत्यन्त समीप गुलदार/तेदुए की लगातार गतिविधि दिखाई दे रही है। उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०३० कॉ० किनसूर, रा०३०कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलगवाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ०प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा में दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी,

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी (हल्द्वानी) अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत।।

लैन्सडौन रेंज, लैन्सडौन के द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-183/6-3 दिनांक 24 सितम्बर, 2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि वन कर्मियों द्वारा उक्त क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तथा वन कर्मियों द्वारा ग्रामवासियों को लगातार गुलदार से सुरक्षा हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) 14C और एसटीएफ की फिर बड़ी कार्यवाही, सिम कार्टेल का किया भंडाफोड़,एक गिरफ्तार।।

अतः उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०३०कॉ० किनसूर, रा०इ० कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलगवाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ०प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 25.09.2024 तथा 26.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। पौड़ी गढवाल न्यूज़

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) सड़क चौड़ीकरण की चपेट में आ रहे व्यापारियों के बंद को देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ ने दिया समर्थन ।।

Am

To Top