अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) बड़ा हादसा और पलक झपकते ऐसे ट्रक खाई में समाया,देखें लाइव वीडियो [अभी-अभी] ।।

Uttrakhand City news आपदा से जूझ रहे चंपावत जनपद में आज एक बड़ा हादसा हुआ है


चम्पावत जिले के टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क पर स्वाला के संवेदनशील स्थान पर आज शाम टनकपुर से सामान ले कर

आ रहा एक कैंटर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि स्वाला में कैंटर चालक वाहन को आगे को लाया और जैसे ही बीच में पहुंचा, ऊपर से पत्थर आने शुरू हो गए एनएच

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) शिक्षक संघ ने विधायक सुमित हृदयेश से मांगा समर्थन ।।

कर्मियों के अनुसार चालक गाड़ी छोड़कर आ गया और वह सुरक्षित है। जबकि कैंटर खाई में गिर गयी शाम 7:13 की यह घटना हुई। फिर पत्थर वाहन पर आए। 7:28 पर वाहन सड़क से नीचे लुड़क गया। बताया जाता है कि लोगों ने उसको वाहन ले जाने के लिए मना किया था

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अगले तीन घंटे इन जनपदों में यलो अलर्ट, लालकुआं, खटीमा,बाजपुर में भारी बारिश

मना करने के बाद जबरदस्ती गाड़ी डाल कर बड़ा हादसा किया गया है जबकि सड़क खोल रही मशीन दूसरी तरफ काम कर रही थी ड्राइवर माना नही हादसा हो गया घटना चंपावत जनपद के स्वाला की है
प्राप्त सूचना अनुसार स्वाला में कैंटर चालक वाहन को आगे को लाया बीच में जैसे पंहुचा,ऊपर से पत्थर आने शुरू हुए चालक गाड़ी छोड़कर आ गया जो सुरक्षित है। 7:13 की यह घटना हुई, फिर पत्थर वाहन पर आए। 7:28 पर वाहन सड़क से नीचे लुड़क गया। उपस्थित कार्मिक द्वारा अवगत कराया कि मना करने के बाद भी चालक ने जबरदस्ती वाहन को आगे लाया गया पोकलैंड द्वारा गाड़ी को बचाने का प्रयास किया गया ।

Ad
To Top