उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में नहीं मिली कोई आपत्ति. पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन की सूची जारी।।।

Uttrakhand City news com नवगठित एवं पुनर्गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रादशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अन्तिम प्रकाशन करते हुए 4 सिंतबर तक जनपद बागेश्वर की आपत्तियां आमंत्रित की गयी थी। इस अवधि के दौरान कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का असर होटल एसोसिएशन ने आज पर्यटकों को निशुल्क रहने की करी व्यवस्था, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम ।।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि निर्धारित अवधि में कोई आपत्ति प्राप्त न होने के कारण नवगठित एवं पुनर्गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार कर जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया गया है। जनपद के शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र गत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन वर्ष 2019 के अनुसार यथावत रहेंगे। ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों का पुनर्गठन एवं परिसीमन किसी भी कार्य दिवस में संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अलावा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।

Ad
To Top