अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां भारी बारिश से नाला उफान पर,स्कूटी सहित एक बहा, तलाश जारी, रात्रि में भारी बारिश की चेतावनी।।

Uttrakhand City news.com उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं बुधवार को देहरादून जनपद में हो रही भारी बरसात से एक व्यक्ति स्कूटी सहित नाले में बह गया है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना नेहरु कालोनी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद बड़ोनी निवासी नौका, नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 55 वर्ष, जो दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी संख्या UK14 H 7151 से नौका की ओर आ रहे थे, रात्रि करीब 08.30 बजे नौका क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण नाले में स्कूटी सहित बह गए, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस द्वारा उक्त स्कूटी को नाले से बरामद किया गया है तथा राम प्रसाद बडोनी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नैनीताल के इस गांव को मिलेगा पुरस्कार. उत्तराखंड के चार गांव चयनित।।


उधर देर रात्रि पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा कि जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को लाउड हैलरो के माध्यम से सर्तक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में जारी बरसाती सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमो को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को बरसात के दौरान सतर्क रहने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(श्री बदरीनाथ धाम) श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु ।

देर शाम से जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी/ नालो का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार नदी/नालो के किनारे भ्रमणशील रहते हुए नदी/नालों के किनारे बसे लोगों को लाउड हैलरो के माध्यम से सतर्क रहने तथा नदी/नालो के पास न जाने के सम्बंध में अलर्ट किया जा रहा है।

Ad
To Top