उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बरसात का अलर्ट. इन तीन जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र कल को रहेंगे बंद ।।

आदेश

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 05 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 06.07.2024 एवं दिनांक 07.07.2024 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के Uttrakhand City news.com चंपावत नैनीताल तथा बागेश्वर जनपद में भारी बरसात को लेकर प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है ।।

साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) इन जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,यह मार्ग वाश आउट ।।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी/एलर्ट को देखते हुए दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम,अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की करी समीक्षा ।।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

दिनांक-05 जुलाई, 2024

ह०- जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

दूरभाष सं०: 05942-231178/231179/231181 ई-मेल: deocnainital@gmail.com

संख्या 1179/13-सी.आर.ए. (आ.प्र.प्राधि.) / 2024-25

दिनांक 05 जुलाई, 2024

प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

  1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।
  2. उप जिलाधिकारी, नैनीताल/धारी/कोश्याकुटौली/हल्द्वानी / कालाढूंगी / रामनगर।
  3. मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल।
  4. जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/ बेसिक), नैनीताल।
  5. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, नैनीताल।
  6. जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निःशुल्क प्रसारार्थ प्रेषित ।

अपर ਸਲਾ ਸੀ ਕਿਵੈਂਟ/ जिला

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) शिक्षक संघ ने विधायक सुमित हृदयेश से मांगा समर्थन ।।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल

चम्पावत 05 जुलाई

     जनपद में हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र, छात्राओं व नोनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडे ने *शनिवार 06 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।*  साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
Ad
To Top