बंद रहेंगे शराब की दुकान
गणतंत्र दिवस पर ‘ड्राई-डे’ घोषित, जनपद में शराब की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित
Uttarakhand city news
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत में कानून-व्यवस्था, शांति एवं राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा 26 जनवरी, 2026 को ‘ड्राई-डे’ घोषित किया गया है।
चंपावत न्यूज
जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी को जनपद की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें, बार, सैन्य कैंटीन तथा अन्य सभी अनुज्ञापित प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। इसके साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्णय गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है।




