उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें।।

बंद रहेंगे शराब की दुकान

गणतंत्र दिवस पर ‘ड्राई-डे’ घोषित, जनपद में शराब की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित

Uttarakhand city news

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत में कानून-व्यवस्था, शांति एवं राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा 26 जनवरी, 2026 को ‘ड्राई-डे’ घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (लालकुआँ) पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा का निधन. अंतिम सस्कार आज मुक्तिधाम में।

चंपावत न्यूज

जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी को जनपद की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें, बार, सैन्य कैंटीन तथा अन्य सभी अनुज्ञापित प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। इसके साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्य सचिव व उत्तर रेलवे महाप्रबंधक की उत्तर रेलवे से सम्बन्धित प्रकरणों एवं परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुयी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल सहित नौ जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

यह निर्णय गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

Ad Ad
To Top