70 करोड़ से बेलखेत से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में जनपद में सड़क परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद चम्पावत के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के अंतर्गत पीबीएमसी योजना के तहत इम्प्रूवमेंट एवं मेंटेनेंस कार्यों हेतु 70 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस स्वीकृति से जनपद के बेलखेत से घाट तक के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड में व्यापक स्तर पर सड़क सुधार, सुरक्षा एवं रख-रखाव से संबंधित कार्य किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुगम एवं बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग श्री दीपक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत सड़क की गुणवत्ता एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मार्ग का उच्च गुणवत्ता से डामरीकरण एवं सतह सुधार, दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु क्रैश बैरियर, पैरापेट एवं सुरक्षा दीवारों का निर्माण, रात्रिकालीन दृश्यता बढ़ाने के लिए कैट आईज एवं डेलीनीटर की स्थापना, जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नालियों की नियमित सफाई
छोटे पुलों एवं कलवर्ट की मरम्मत एवं सफाई, सड़क किनारे सुरक्षा संकेतक एवं अन्य संरचनात्मक सुधार सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों के लिए निविदा आमंत्रण एवं अनुबंध गठन की प्रक्रिया गतिमान है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद न केवल सड़क की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी, यातायात की सुगमता, पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि तथा स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह पहल जनपद चम्पावत के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आम नागरिकों को सुरक्षित एवं आधुनिक सड़क सुविधाओं का लाभ मिलेगा।




