भीषण सर्दी के बीच बड़ी खबर: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित ।।
उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालयों में 2 जनवरी से 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पहले से ही अवकाश घोषित है। ऐसे में अब नए शैक्षिक सत्र से पहले स्कूलों में अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा।
भीषण ठंड के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार का यह फैसला अभिभावकों और शिक्षकों के लिए राहत भरा माना जा रहा है। अवकाश समाप्त होने के बाद 15 जनवरी से विद्यालय नियमित रूप से खुलेंगे।




