Uttarakhand city news
निर्माणाधीन मोटर मार्ग निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई ।
मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पिथौरागढ़ के अंतर्गत निर्माणाधीन बड़ाबे–धारी–बेलतड़ी–क्वारबन मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिशासी अभियंता मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। जांच में यह तथ्य संज्ञान में आया कि श्री विवेक प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, लो०नि०वि०, पीएमजीएसवाई, पिथौरागढ़ बिना किसी अवकाश स्वीकृति के जनपद से बाहर गए हुए हैं। जबकि पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय अथवा जनपद से बाहर नहीं जाएगा।
उक्त निर्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 30.12.2025 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। साथ ही, बिना स्वीकृति अनुपस्थित रहने के संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।




