आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 01:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 को जनपद हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरे के साथ ही ठण्ड की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है।
वर्तमान शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य का संचालन (नर्सरी व कक्षा-1 से कक्षा-12 तक) तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 को बंद रहेगा। अतः उक्तानुसार नर्सरी व कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के शिशुओं हेतु दिनांक 31.12.2025 को अवकाश घोषित किया जाता है।
अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय व विभाग उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
प्रभारी जिलाधिकारी, हरिद्वार। 30/12/25
कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार।
पत्रांक 18296/13-आ०प्रब०-DEOC/2025-26
दिनांकः 30 दिसम्बर, 2025
प्रतिलिपि :- निम्नाकिंत को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार।
2-
मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार।
3-अपर जिलाधिकारी (वित्त / प्रशासन), हरिद्वार।
4-नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार।
5-समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद हरिद्वार।
6-मुख्य शिक्षा अधिकारी / जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, हरिद्वार को अनुपालनार्थ।
7-जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, हरिद्वार को अनुपालनार्थ।
8-जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त सूचना को दैनिक समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु निःशुल्क प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिलाधिकारी, हरिद्वार।




