उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में 2 दिन का स्कूलों में अवकाश.आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news । आदेश ।।

शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून (IMD) द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर, 2025 प्रात 11:30 बजे से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 30 से 31 दिसम्बर, 2025 तक जनपद ऊधम सिंह नगर अन्तर्गन्त प्रातः काल से मध्यम घना कोहरा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

उक्तानुसार शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे के दृष्टिगत दिनांक 30-12-2025 एवं 31-12-2025 (मंगलवार व बुद्धवार) जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं एंव आंगनबाडी केन्द्रों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पैंली-पैंली बार उत्तराखण्डी गीत का किया विमोचन

अतः निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एंव सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री धामी ने एंजेल चकमा के पिता से की फोन पर बात ।।

(नितिन सिंह भदौरिया) जिलाधिकारी / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर

कार्यालय जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर। दूरभाष नं0-05944-250250/250719 फैक्स नं0 250103 टोल फ्री नं0-1077 ईमेल-mauengmall.com

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(कालाढूंगी) सीएम धामी ने अनेक विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास ।

पत्र संख्या 1193/आ०प्र० प्रा० / 2025.26

दिनांक 29 दिसम्बर 2025

प्रतिलिपि निम्नांकित को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

01-मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर को अनुपालनार्थ।

02- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास ऊधम सिंह नगर को अनुपालनर्थ।

03- जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर को प्रचार प्रसार हेतु।

जिलाधिकारी, / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर

Ad Ad
To Top